थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस द्वारा कुल 2किलो 300 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, 03 मोबाइल ,5150 /- रुपया नगद व एक मोटरसाईकिल सहित 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक,24,02,2024, आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट बरेली

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुनील चंद्रभान जनपद बरेली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर बरेली के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में , जनपद बरेली के शहर क्षेत्र में समय-समय पर समाचार पत्रों में प्रकाशित होता रहता है कि डेलापीर सब्जी/फल/अनाज मण्डी चौराहा के पास मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधी सक्रिय रुप से कार्य करते है उक्त मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थ तस्करी पर रोक व सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा गांजा सप्लाई करने वाले दो अभियुक्त 1. कुलदीप पुत्र ओमकार निवासी डेलापीर गोटिया थाना इज्जतनगर बरेली 2.आशुतोष राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी डेलापीर थाना इज्जतनगर बरेली एवं इमरान पुत्र सलीम निवासी बिहारमान नगला थाना इज्जतनगर बरेली जो गांजा थोक में खरीदकर उसकी पुडिया बनाकर सब्जी मण्डी आने वाले ट्रक चालकों को बेचता है को दिनांक 23.02.2024 को समय करीब 23.05 बजे मण्डी गेट के सामने से मय एक मोटर साईकिल व गांजा खरीदने हेतु 5150 रुपये व 03 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए थाना पर मु0अ0सं0 113/24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्तों को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप पुत्र ओमकार निवासी डेलापीर गोटिया थाना इज्जतनगर बरेली आशुतोष राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी डेलापीर थाना इज्जतनगर बरेली । इमरान पुत्र सलीम निवासी बिहारमान नगला थाना इज्जतनगर बरेली बरामदगी 2 किलो 300 ग्राम गांजा पत्ती , एक मोटर साइकिल ,तीन मोबाइल फोन व 5150 रुपये नगद आपराधिक इतिहास कुलदीप पुत्र ओमकार निवासी डेलापीर गोटिया थाना इज्जतनगर बरेली मु0अ0सं0 113/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना इज्जतनगर बरेली आशुतोष राणा पुत्र कृष्ण कुमार निवासी डेलापीर थाना इज्जतनगर बरेली मु0अ0सं0 029/24 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट थाना फरीदपुर बरेली मु0अ0सं0 113/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना इज्जतनगर बरेल इमरान पुत्र सलीम निवासी बिहारमान नगला थाना इज्जतनगर बरेली मु0अ0सं0 632/23 धारा 120-B, 147, 323, 384, 427, 504, 506 आईपीसी व 3(1)(घ), 3(1)(द), 3(2)(va) SC/ST ACT थाना इज्जतनगर बरेली मु0अ0सं0 196/23 धारा 323, 498-A, 504, 506 आईपीसी व ¾ डीपीएक्ट मु0अ0सं0 113/24 धारा 8/20 NDPS ACT थाना इज्जतनगर बरेली पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह थाना इज्जतनगर बरेली उ0नि0 उ0नि0 नरेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर बरेली हे0कां0 आशीष मिश्रा थाना इज्जतनगर बरेली कां0 नरेन्द्र सिंह थाना इज्जतनगर बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *