दिनांक 24,02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया जनपद पीलीभीत एवं क्षेत्राधिकारी पूरनपुर पीलीभीत के निर्देशन में, अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत दिनांक 23.02.2024 को थाना हजारा पुलिस टीम द्वारा 15,000/-रुपये के पुरस्कार घोषित अभियुक्त कृष्णा सिंह पुत्र जसवन्त सिंह उर्फ जस्सा निवासी ग्राम राघवपुरी थाना हजारा जनपद पीलीभीत। थाना माधोटांडा पर पंजीकृत मु0अं0सं0 144/2021 धारा 353/394/307/411 भा0द0वि0 में पुलिस मुठभेड व पुलिस से ए-के 47 राइफल लूट मे शामिल था। सरकारी ए-के 47 तत्समय बरामद कर ली गयी थी अभियान के दौरान अभियुक्त कृष्णा सिंह को एक अवैध 12 बोर तमंचा मय एक जिन्दा 12 बोर कारतूस के साथ किया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना हजारा पर मु0अ0सं0 0022/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया गया गिरफ्तार अभियुक्त अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र जंसवन्त सिंह उर्फ जस्सा निवासी ग्राम राघवपुरी थाना हजारा जनपद पीलीभीत बरामदगी एक अवैध 12 बोर तमंचा मय एक जिन्दा 12 बोर कारतूस पुलिस टीम उ0नि0 राकेश कुमार का0 सुधीर कुमार का0 अमित कुमार