जिला बाराबंकी
से बड़ी खबर आपको बताते चलें
जेठ माह चतुर्थ बड़ा मंगल पर, जगह जगह भंडारा का आयोजन हुआ
श्री कोटवा धाम जगजीवन साहेब के दरबार में भी भक्तों के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया
सिरौली गौसपुर के सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठीक इसी तरह जेठ माह के चौथे बड़ा मंगर प्रभु रामचंद्र के भक्त श्री हनुमान जीके शुभ दिन के अवसर पर ग्राम पंचायत चमनशाह किठूरी में , और ग्राम पंचायत बिरौली में आदर्श उजाला के पत्रकार रामकुमार के द्वारा जेष्ठ माह के चौथे बडे मंगलवार के उपलक्ष में विशाल भंडारा प्रधान अमरेश कुमार उर्फ नीलू वर्मा एवं गयासुद्दीन अहमद के द्वारा आयोजन किया गया मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा, लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार वर्मा ग्राम पंचायत महमूदाबाद नन्नू वर्मा संतराम रावत, बीडीसी लाईक मियां प्रेमचंद गुप्ता,भाजपा नेता मुलायम सिंह, मुकेश चंद्र, नीरज वर्मा, ध्रुव वर्मा एवं ग्रामवासियों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी