जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा तहसील पूरनपुर व कलीनगर क्षेत्र में कैंप का आयोजन कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु किया जागरूक एवं भारत-नेपाल बार्डर पर एसएसबी के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

दिनांक 23,02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अतुल शर्मा ने तहसील पूरनपुर व कलीनगर क्षेत्र में उपस्थित रहकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रेरित किया गया। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को अपने मतदाता पहचान पत्र बनवाने हेतु पंजीकरण कराए जाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके उपरान्त भारत-नेपाल बार्डर पर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर क्षेत्राधिकारी पूरनपुर एवं थानाध्यक्ष माधोटांडा तथा थानाध्यक्ष हजारा को बार्डर पर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 के दृष्टिगत नियमित गश्त करने एवं भारत-नेपाल सीमा के प्रभावी प्रबंधन, भारतीय जाली मुद्रा, सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी, खाद तस्करी, वृक्षों के अवैध कटान, अवैध खनन व वन्य जीव तथा पर्यावरण, वाहन चोरी एवं नेपाल में पलायन, सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध खनन माफियाओं पर रोक एवं अवैधानिक गतिविधियों के प्रभावी नियंत्रण के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *