हजरत अली के विलादत में मौके पर उतरौला में निकला गया जुलूस

 

मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता-आदर्श उजाला ( गैड़ास बुजुर्ग)
मुसलमानों के खलीफा, मौला ए कायनात व पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के दामाद हजरत अली की यौमे पैदाइश पर गुरुवार को उतरौला के मोहल्ला रफी नगर से जुलूस ए मौला अली निकाला गया। जुलूस का सदारत इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने किया। तिरंगा झंडा के साथ परचम ए अली लिए लोग जुलूस में शामिल रहे। इस दौरान नात ख्वान अली रिज़वी, जकरिया रिजवी, शहजादे जाफरी ने मौला अली की शान में नात व मनकबत पेश किया। नारे हैदरी या अली, नारे तकबीर अल्लाहू अकबर, नारे रिसालत या रसूल्लआह का नारा बुलंद होता रहा। नगर के मुख्य मार्ग से होते हुआ जुलूस का समापन मोहल्ला पटेल नगर में मकबूल मस्जिद के पास हुआ। अकीदतमंदों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया। मौलाना सिब्ते हैदर ने कहा कि आज के दिन इंसानियत के रहबर मौला अली की विलादत खाना-ए-काबा में हुआ था। जिनकी हुकूमत में कोई शख्स भूखा नहीं सोया। जुलूस से पूर्व इमामबारगाह में जश्न मौलूद-ए-अली आयोजित किया गया। घरों में नजर और फातिहा का दौर रहा। मुस्लिम बहुल इलाकों में ईद जैसा माहौल दिखा। जुलूस के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। मौलाना मोहम्मद अली, सलमान हैदर, मोहिबुल्ल हसन, अनीस उतरौलवी, सगीर बेग, अकील रिजवी, नेहाल रिजवी , आरिफ रिजवी, नजीब हैदर, नुसरत हुसैन, अली अब्बास, अमीर हैदर, मुसय्यब रिज़वी, रईस मेहंदी, फरमान रिजवी, नस्सन रिजवी, अम्मार हैदर, जुहेर अब्बास, शहाब आलम, राशिद अली, सैफ रिजवी, हैदर अली, साजिब रिजवी, कफील अब्बास, शबील अब्बास समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *