बाराबंकी, 7 अगस्त। ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने कहा कि जनपद में गोवंश अथवा निराश्रित पशुओं के लिए क्षेत्रवार फिटनेस रजिस्टर तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि पशु की सबसे पहले इंट्री करें तथा उसका चिकित्सा परीक्षण कराएं। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में वर्षा के जल निकासी की पर्याप्त सुविधा होनी चाहिए।
ज़िलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को 19 बिंदुओं पर आधारित जनपद में किए जा रहे विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह, अपर जिला अधिकारी श्री अरुण कुमार सिंह, समस्त उप ज़िलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में ज़िलाधिकारी ने सभी उप ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने–अपने क्षेत्रों की गोशालाओं का नियमित रूप से निरीक्षण करें। बैठक में ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया कि गोशालाओं में जलभराव आदि की समस्या नहीं है और अन्य समुचित व्यवस्थाएं भी उपलब्ध की गई है। उन्होंने कहा कि इयर टैगिंग और टीकाकरण के कार्य भी नियमित किया जाए। पशुओं को गोशालाओं में रखने के हर संभव प्रयास किए जाएं, सम्बंधित अधिकारी इस कार्य का स्वयं स्थलीय निरीक्षण प्रतिदिन करें।
ज़िलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने जनपद में शौचालय के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय आदि के निर्माण की प्रगति की रिपोर्ट के अनुसार निरीक्षण आख्या का सत्यापन किया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय के पुन: निर्माण की प्रगति का भी नियमित अनुश्रवण किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एबीएसए की इस सम्बंध में ड्यूटी लगाई जाए। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित व्यवस्था की भी नियमित समीक्षा और निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत की जाए। उन्होंने अमृत सरोवर से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जहां कार्य शेष रह गया है उसमें तेज़ी लाई जाए। उन्होंने कहा कि खंड विकास अधिकारी स्वयं जाकर नियमित रूप से इन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि शासन के प्राथमिकता वाले कार्यों की प्रगति की सूक्ष्म समीक्षा सम्बंधित अधिकारी नियमित रूप से करें। बैठक में प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए ज़िलाधिकारी ने कहा कि शीघ्रता से शेष कार्य पूर्ण किये जाएं। चकरोड पर अतिक्रमण के सम्बंध में शासन के निर्देशानुसार किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि अधिक प्रगति अपेक्षित है। बाढ़ से बचाव के कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि इन कार्यों में त्वरित समाधान की आवश्यकता होती है, पूर्ण तैयारी अत्यावश्यक है।