संवाददाता शिवगढ़ अजय वर्मा
शिवगढ़ रायबरेली श्रावण मास के पांचवें सोमवार के दिन शिवली चौराहे पर ढ़ाड़वा पुर के कोटेदार ने शिव जी का फोटो रखकर फूल माला चढ़ाकर विशाल भंडारे का आयोजन किया इस भंडारे में प्रसाद पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग दिनभर प्रसाद ग्रहण करते रहे इस भंडारे में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत सिंह ने भी प्रसाद ग्रहण किया और सभी लोगों को भी प्रसाद लेने के लिए कहा कि शिव जी का प्रसाद सभी लोग ग्रहण करिए जिससे शिव जी का सभी लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होता रहे लोगों ने पूड़ी सब्जी छोला चावल मीठा का प्रसाद ग्रहण किया उपस्थित प्रधान बबलू सिंह चित वनिया प्रधान चंद्रिका प्रसाद वर्मा रामशरण वर्मा राम सिंह वर्मा रमेश कुमार सभासद उमेश कुमार अनिल कुमार वर्मा अमरेंद्र वर्मा महाजन कल्लू वर्मा क्षेत्र के इस भंडारे में हजारों लोग उपस्थित रहे