बरेली मोमिन खान
आज दिनाक 8 अगस्त को पैगाम ए इमाम हुसैन संस्था के प्रदेश प्रभारी शाहनवाज खान वारसी के सौजन्य से एक निशुल्क डेंटल कैंप का आयोजन किया गया जिसमे लगभग 100 लोगों ने अपने दांतो का फ्री चेक अप कराया जिसमे वरिष्ठ डेंटल सर्जन डॉक्टर शारिक सिद्दीकी अपनी टीम के साथ कैंप में उपस्थित रहे इस अवसर पर सरपरस्त आहिद हुसैन, आफाक अख्तर हुसैन इमरान अजहरी फरियाद मेवाती आसिफ शेख फैसल शेख आदि लोग मौजूद रहे इस कैंप में मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित करी