बाराबंकी तिलवारी रामनगर कम समय में अधिक धन कमाने के लालच में यातायात नियमों को ताक में रखकर तेज रफ्तार डंपर चालक यमराज बनाकर निर्दोष लोगों को असमय में कॉल के फलक में पहुंच रहे हैं जिम्मेदार परिवहन व पुलिस विभाग जानकर भी अनजान बनी हुई है ज्ञात हो की मिट्टी खनन में लगे भारी संख्या में डंपर यातायात नियमों को सड़क मार्गों पर फर्राटे भर रहे डंपर चालकों को मिट्टी वह बालू की धुलाई में प्रति चक्कर एक बड़ी रकम लेते हैं उतनी ही अधिक उनके प्रतिदिन की कमाई होती है इसलिए ज्यादा पैसा कमाने के लालच में डंपर चालक वाहन को बहुत ही तेज रफ्तार में चलते हैं तथा नियम कानून को भी पूरी पूरी तरह अनदेखा करते हैं इस कारण दिन प्रतिदिन इसके द्वारा की गई सड़क दुर्घटनाओं में निर्दोष लोग आज समय में अपनी जान गवा रहे हैं भीड़ भाड़ वाले इलाकों व चौराहा पर उनकी तेज रफ्तार में कोई कमी नहीं आती है गांव के लोगों के अनुसार धूल मिट्टी और आने-जाने बड़ी दिक्कतें हो रही है