जिला बाराबंकी, अंतर्गत नगर पंचायत रामसनेहीघाट में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण,

जिला बाराबंकी, अंतर्गत नगर पंचायत रामसनेहीघाट में
श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरण, स्वास्थ्य कैंप एवं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, नगर पंचायत के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह का मिनी स्टेडियम, न०पं०-रामसनेहीघाट, बाराबंकी में आयोजन किया गया
मिनी स्टेडियम नगर पंचायत रामसनेहीघाट में पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर 50 धरौनी प्रमाण पत्र , 50 वरासत प्रमाण पत्र , 65 दुर्घटना बीमा किसान के 3 करोड़ 25 लाख रुपए ,100 राशन कार्ड , 20 दैवीय आपदा के 80 लाख रुपए, 188 दिव्यांग जनों को ट्राइसाइकिल ,72 मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल,39 फोल्डिंग व्हील चेयर,142 बैसाखी,89 वाकिंग स्टीक छड़ी,7 रोलेटर, 40 कान की मशीन,05 सी.पी चेयर,13 वाकर,09 सुगम्य केन,03 टी. एल.एम. किट,04 सिलिकॉन कुशन,141 लघु सिंचाई किसानों को पंपिंग सेट, 352 आयुष्मान वय वन्दना कार्ड , 1205 मरीजों का उपचार, 120 पैथोलॉजी जांच ,25 टी.वी जांच, 50 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सिलाई मशीन ,30 समूह की बहनों को प्रशस्ति पत्र,सिचाई एवं PWD,नगर पंचायत के 33 करोड़ रुपए की लागत से कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संगठन(भाजपा) आदरणीय श्री , धर्मपाल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर मा०नि. सांसद लल्लू सिंह, मा.SC/ST आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत जिलाध्यक्ष अरविन्द मौर्या जी, मा. जि.अ.प. राजरानी रावत जी,मा. विधायक दिनेश रावत जी, मा. एमएलसी अंगद सिंह,डीएम सतेंद्र कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अवधेश श्रीवास्तव शशांक कुशमेश चेयरमैन जगदीश गुप्ता ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह सहित पार्टी मंडल अध्यक्ष दरियाबाद मुलायम सिंह यादव पवन वर्मा लवकुश वर्मा पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण, क्षेत्रवासी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे

आदर्श उजाला प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट मुकेश यादव बाराबंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *