आज 25 दिसंबर को सहकार से समृद्धि विजन को साकार करने के उद्देश्य से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर माननीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी द्वारा देश भर में नव गठित 10 हजार नई बी पैक्स , दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया गया

खबर जिला पीलीभीत से

आज 25 दिसंबर को सहकार से समृद्धि विजन को साकार करने के उद्देश्य से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर माननीय गृह और सहकारिता मंत्री भारत सरकार अमित शाह जी द्वारा देश भर में नव गठित 10 हजार नई बी पैक्स , दुग्ध और मत्स्य सहकारी समितियों का उद्घाटन किया गया।जनपद के विकास भवन के गोमती सभागार में जिलाध्यक्ष बीजेपी संजीव प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि,सतपाल गंगवार अध्यक्ष डीसीबी जिला विकास अधिकारी ए अर DDM NABARD द्वारा इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद की सहकारी समिति के सचिव और ब्रांच मैनेजर के साथ देखा गया।कार्यक्रम में सी सी H सी और जन औषधि केंद्र के क्षेत्र में बेहतरीन काम करने वाली ललौरीखेड़ा,गजरौला,माधोटांडा शेरपुर समिति के सचिवों को सम्मानित किया गया।सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में सहकारी समिति की स्थापना की जानी है इसके तहत जनपद में 1 नई बी पैक्स समिति पचपेड़ा का गठन किया गया जिसके अध्यक्ष को निबंधन प्रमाणपत्र और बैंक की सदस्यता का प्रमाण पत्र दिया गया।
सहकारिता विभाग की पहल है हर व्यक्ति के पास पहुंचकर उनकी सहायता करते हुए देश के कृषकों को उन्नतिशील और विकसित बनाया जाना।

ब्यूरो मोहम्मद तौसीर
आदर्श उजाला न्यूज़
पीलीभीत से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *