आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडास बुजुर्ग) उतरौला बलरामपुर।
आज दिनांक 25.04.2024 को थाना को0 उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 02 व्यक्तियो को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया।
नाम पता अभियुक्तगण
1. नाजिम पुत्र अयूब उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम चौकीदार करगाहिया (शाहपुर इटई) थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
2. यार मोहम्मद पुत्र हमीदुल्ला उम्र करीब 38 वर्ष निवासी ग्राम चौकीदार करगहिया (शाहपुर इटई) थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम
1. उप निरीक्षक श्री किसलय मिश्र
2. का0 रमेश निषाद ।