अर्धसरकारी छपरा स्कूल ने भी लहराया परचम,मेधावी हुए सम्मानित

 

बाराबंकी। बोर्ड परीक्षा परिणाम में जहां एक तरफ निजी विद्यालय अपना परचम लहराये हुए हैँ वहीं सरकारी व अर्धसरकारी विद्यालय भी उसी कतार से अलग नहीं हैँ।विकासखंड देवा स्थित किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इस्माइलपुर में इस बार हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में विमलेश 93.20 प्रतिशत व आदित्य ने भी 93.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह दिखा दिया कि यदि अनुशाषित रूप से शिक्षा ग्रहण की जाये तो अवश्य उचाईयों को छुआ जा सकता है और अर्धसरकारी स्कूल के शिक्षकों की मेहनत भी किसी निजी स्कूलों से दूर नहीं है।।इसी क्रम में कशिश यादव 86.50 प्रतिशत,सोनल 86.00 प्रतिशत,नीतू 86.00 प्रतिशत,नकुल 85.50 प्रतिशत,पल्लवी यादव 85.00 प्रतिशत अंक प्राप्त अपने माता पिता व गुरुजनों का खुशी से भर दिया।आपको बताते चलें कि उक्त स्कूल क्षेत्र में छपरा स्कूल के नाम से जाना जाता है। गुरुवार को जनकल्याण किसान एसोसिएशन के प्रमुख धर्म कुमार यादव व प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी ने सभी मेधावियों को फूल माला पहनाकर सम्मानित कर हार्दिक बधाई दी एवं सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।इस अवसर पर मोहिनी देवी पाण्डेय,कौशल किशोर,सुनील कुमार,वीरेन्द्र सिंह,रेखा वर्मा,हंसराज सिंह,बन बिहारी सिंह,प्रियंका जायसवाल, प्रताप सिंह,प्रियंका त्रिपाठी,राज कुमार वर्मा,उर्मिला गुप्ता,आशुतोष पाण्डेय साहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं व बच्चें मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *