सादुल्लानगर/बलरामपुर!! भीषण गर्मी के प्रकोप से आम जीवन बेहाल हो गया हैं!उमस भरी गर्मी के बीच अघोषित बिजली कटौती व लो वोल्टेज की समस्या लोगों को रुला रही है !आलम यह है कि अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के लोगों की नींद उड़ गई है! विभागीय अधिकारी लोकल फाल्ट, 33kv ब्रेकडाउन, ओवरलोड की दुहाई देकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं !वही पुराने जर्जर केबल एवं ट्रांसफार्मरों को बदलने की जहमत नहीं उठा रहे हैं! मजे की बात यह है कि पावर कारपोरेशन मुख्यालय को भेजी जाने वाली रिपोर्ट में अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को 18 घंटे बिजली दे रहे है !
चौबीस घंटे में लोकल फाल्ट व ओवरलोड के नाम पर लगभग दो सौ बार बिजली कटौती की जाती है! रात में बिजली जाते ही लोगों की नींद उड़ जाती है! बिजली कटौती का हाल जानने को जब उपभोक्ता विभागीय अभियंता व अन्य कर्मचारी के मोबाइल पर संपर्क करते हैं !तो वह फोन रिसीव नहीं करते हैं !कंट्रोल रूम का नंबर लगभग व्यस्त ही रहता है! स्थानीय निवासी बजरंगी प्रसाद यादव, संतोष गुप्ता,नंद किशोर श्रीवास्तव,राधेश्याम ,बिष्णु,दीपचंद,राजू,दुर्गेश आदि लोगों ने बताया कि बिजली की आवा जाही जो चौबीस घंटे मे लगभग दो सौ बार होता है और आता भी है पंखा भी नही चलता है, की समस्या से छोटे-छोटे बच्चे व महिलाओं का गर्मी से बुरा हाल है!अधीकारी सब मस्त है! जल्द ही बिजली की आवाजाही व लो वोल्टेज की समस्या को खत्म नहीं किया गया तो हम लोग जल्द ही आंदोलन करेंगे! जिसकी पूरी जिम्मेदारी बिजली विभाग की होगी!जब इस संबंध में अचलपुर चौधरी के अवर अभियंता बृजानंद से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि तारों को बदलवाने का कार्य चल रहा है, और ओवरलोड की समस्या हो रही है ,जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को भेजी गई है! बहुत जल्द ही सब ठीक होगा!