आदर्श उजाला संवाददाता–मोहम्मद इसराईल शाह आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर
आज 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें हां जी स्माइल इंटर कॉलेज सादुल्लाह नगर के छात्र शिवम जायसवाल ने उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट में 478 रैंक प्रकार जनपद बलरामपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया,वही डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गुमड़ी की श्रृष्टि सिंह ने हाई स्कूल में 570 नंबर पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया,वही डॉ भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज गुमड़ी के ही इंटर में पढ़ने वाली सरिता वर्मा ने 469 नंबर पाकर विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया।उतरौला के स्कॉलर्स एकेडमी के मो०असद ने 574 नंबर पाकर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया , माही वर्मा 570, नैंसी त्रिपाठी 570,लवकुश वर्मा 568 , अबिस हसन 531 पाकर विद्यालय वा परिवार का नाम रोशन किया। वही इंटरमीडिएट के अब्दुल रज्जाक ने 469 नंबर पाकर जिले में छठवां स्थान प्राप्त किया,प्रियांशी यादव ने 446, राहुल गुप्ता 443, मो०अयान 442, अरबिया खातून 440 पाकर विद्यालय का नाम रोशन किया