पीलीभीत के थाना माधोटांडा मैं आयुक्त औषधि द्वारा मारा गया मेडिकलों पर छापा

दिनांक 20 ,04, 2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

पीलीभीत की औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैश द्वारा माधोटांडा थाना जनपद पीलीभीत अन्तर्गत सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल प्राप्त से प्राप्त दिशा निर्देश पर नौजलिया नकटाहा क्षेत्र में अलग अलग कई मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही की गयी नैतिक मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओ से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी प्रतिष्ठान पर फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गए ! दुकान में दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित दुकानदार को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी व मौके पर दो संदिग्ध नमूने संग्रहित कर राजकीय प्रयोगशाला प्रेषित किये गए निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए व निरीक्षण के दौरान अन्य दवा प्रतिष्ठान समीर मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी ! दवा भंडारण आदि में अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी को विधिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए ! मौके पर अन्य समस्त दवा दुकानदार दुकाने बंद कर चले गए ! क्षेत्र में कार्यवाही की सूचना से गभीया सहराई की दुकाने भी बंद पायी गयी, जिनको नोटिस के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी ! थाना गजरौला स्थित ग्राम कन्जा हर्रिया में माला मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया, मौके पर दुकानदार क्रय विक्रय के बिल प्रस्तुत नहीं कर सका जिसकी सूचना सहायक आयुक्त को प्रेषित खू गयी हैं ज़िनके द्वारा कार्यवाही की जायेगी !
नेहा वैश, औषधि निरीक्षक पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *