आदर्श उजाला संवाददाता। मोहम्मद इसराईल शाह (गैंडा़स बुजुर्ग )उतरौला बलरामपुर।
आज दिनांक 09.04.2024 को थाना को0 उतरौला बलरामपुर में शांति भंग के मामले में 05 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही कर मा0 न्यायालय उतरौला भेजा गया।
नाम पता अभियुक्त
1. राजेश कुमार वर्मा पुत्र परशुराम निवासी ग्राम बिरदाबनिया भारी थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर,2. अमित नाथ पुत्र कमलनाथ,03. जितेन्द्रनाथ पुत्र निछन्तनाथ ,04. देवानाथ पुत्र मिश्रीनाथ, 05. गुलरानाथ पुत्र मिश्रीनाथ निवासीगण मो0 गोसाई जोत थाना को0 उतरौला जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्म0गण का नाम
1. उप निरीक्षक श्री मनीष कुमार मिश्र
2. का0 आशीष विश्वकर्मा
3. का0 मिथलेश मौर्य
4. का0 विशाल द्विवेदी
5. का0 अंशू कुशवाहा