सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।श्री मद भागवत कथा के शुभारम्भ हेतु ग्राम अमनियापुर से कोटवाधाम के पवित्र अभरन सरोवर से कलश मे जल लेने सैकड़ों महिलाएं पुरुष गाजे बाजे के साथ पंहुचे।
ग्राम अमनियापुर में ज्ञानचंद वर्मा के आवास पर श्रीमद भागवत कथा के शुभारम्भ हेतु गाजे बाजे के साथ सैकड़ों महिलाएं पुरुष पवित्र अभरन सरोवर पर पंहुचे जंहा कथा वाचक पन्डित दीन दयाल त्रिवेदी वैदिक मन्त्रों चार के साथ कलशों में जल भरवा कर कथा स्थल पर पंहुच कर विधि विधान के साथ पूंजन अर्चन किया। बुधवार की सुबह से कथा प्रारम्भ होगी। इस मौके पर दिलीप कुमार वर्मा रिंकू तिवारी,बुचुन वर्मा सहित सैकड़ों लोग थे।