पीलीभीत के थाना माधोटांडा औषधि निरीक्षक नहीं कई मेडिकल ऊपर छापा मार कर की कार्रवाई

दिनांक 07,04 2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट पीलीभीत

को औषधि निरीक्षक पीलीभीत नेहा वैश द्वारा थाना माधोटान्डा जनपद पीलीभीत अंतर्गत अलग अलग कई मेडिकल स्टोरो पर छापामार कार्यवाही की गयी ! दीप मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही के दौरान प्रतिष्ठान पर दवा व्यवसाय व दवाओ से सम्वन्धित अभिलेखों, दवाओं के क्रय एवं विक्रय व दवा भन्डारण आदि की जांच की गयी निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान पर प्रोपरायटर व फार्मासिस्ट मौजूद नहीं पाये गए ! चेतावनी देते हुए एवं निरीक्षण आख्या प्रपत्र पर अंकित कर नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली मंडल को अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित किए गए निरीक्षण के दौरान ग्राम रमनगरा स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान नकुल मेडिकल स्टोर पर औचक कार्यवाही की गयी व अनियमितता पाई जाने पर व प्रतिष्ठान पर प्रोपराइटर एवं फार्मासिस्ट अनुउपस्थित थे, प्रतिष्ठान स्वामी के भाई से समस्त प्रपत्रो पर हस्ताक्षार लेकर चेतावनी देकर प्रतिष्ठान को बन्द करबा दिया गया ! प्रतिष्ठान स्वामी के विरूद्ध नोटिस प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ! थाना क्षेत्र स्थित एक अन्य प्रतिष्ठान सूरज मेडिकल स्टोर पर औचक कार्वाही की गयी, मौके पर दवाओं के खरीद व विक्री के संवंध मे प्रपत्र जांचे गए ज़िनमे अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी ! मौके पर कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल भी उपस्थित रहा ! औषधि निरीक्षक व पुलिस बल ग्राम गभिया सहराई व नौजलिया क्षेत्र स्थित प्रतिष्ठानो पर निरीक्षण हेतु पहुचे लेकिन समस्त दुकानदार पहले से सूचना पाने की वजह से दुकाने बन्द कर भागने मे सफल हुए कई मेडिकल स्वामियो से औषधि निरीक्षक ने उनके दूरभाष पर संपर्क किया व दुकान खोलने को कहा तो सभी के द्वारा असमर्थता दर्शाई गई, औषधि निरीक्षक द्वारा ऐसे सभी दवा दुकानदारो को जल्द ही पुनः कार्यवाही की चेतावनी दी गई ! इसके पश्चात कलीनगर तहसील व बाजार स्थित सिन्ह मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्यवाही की गई, मौके पर दवाओं के खरीद व विक्री के संवंध मे प्रपत्र जांचे गए ज़िनमे अनियमितता पाई जाने पर प्रतिष्ठान पर उपस्थित प्रतिष्ठान स्वामी के विरुद्ध नियमानुसार सहायक आयुक्त औषधि बरेली के माध्यम से कार्यवाही की जायेगी
नेहा वैश, औषधि निरीक्षक पीलीभीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *