सिरौलीगौसपुर। रामनगर विधान सभा क्षेत्र में इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की आधा दर्जन से अधिक बैठकें,

सिरौलीगौसपुर। रामनगर विधान सभा क्षेत्र में इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की आधा दर्जन से अधिक बैठकें, पंजरौली में होली मिलन समारोह चकदहेपुर व करोरा गांव में हुई बैठकों में पूर्व मंत्री हाजी फरीद महफूज किदवई, सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष इन्तिखाब आलम नोमानी, विनोद कुमार यादव छात्र सभा के जिलाध्यक्ष मोनू रावत एडवोकेट प्रमोद कुमार रावत नन्हा,वी के सिंह, सपा की जिला उपाध्यक्ष मिथलेश तिवारी लल्लन वर्मा विजय कुमार यादव एडवोकेट जिला पंचायत सदस्य प्रमुख महासचिव लकी यादव, सूरज कनौजिया, अनिमेष प्रताप सिंह अपुल यादव मनन यादव शुभम वर्मा पन्डित बेचन लाल दीक्षित प्रेम कुमार यादव , गौरी यादव,जुल्फी मिंया संजीव मिश्रा रामजी लाल देवकीनंदन वर्मा खलील भाई डाक्टर शुऐब अमित त्रिवेदी अपने सैकड़ों साथियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर जनता को भाजपा से आगाह करते हुए कहा कि संविधान की रक्षा एंव गरीब किसान नवजवान बेरोजगार लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की गई।

तनुज पुनिया ने कहा कि इंण्डिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों का कर्ज माफ 30 लाख सरकारी नौकरी, पेपर लीक मुक्ति 20 हजार तक मुवाबजा, एम एस पी समर्थन मूल्य की कानूनी गारन्टी कृर्षि यन्त्र जी एस टी मुक्त कर सस्ते होंगे कर्जा माफी आयोग का गठन नारी न्याय गारन्टी एक महिला को एक लाख रुपए प्रति वर्ष आशा बहु/आंगनबाड़ी/एम डी एम वर्कर का बेतन दोगुना मजदूरों को 400 न्यूनतम मजदूरी बुढवल शुगर मिल चालू कराने सहित अपने घोषणा पत्र विकास करने का वादा किया है। संचालन जुल्फी मिंया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *