आदर्श उजाला संवाददाता मोहम्मद इसराईल शाह गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
देवीपाटन।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी( मनरेगा) योजना अंतर्गत जनपद श्रावस्ती में लोकपाल के पद पर शुभांक श्रीवास्तव जी की उत्तर प्रदेश शासन द्वारा तैनाती किया जा चुका है। कोई भी व्यक्ति ग्राम विकास से संबंधित शिकायतें दे सकता हैं।आपको ग्राम सभा स्तर /ब्लॉक स्तर पर परियोजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन ना होने की या किसी भी तरह की हेरा फेरी या मानक के अनुरूप काम न होने की दशा में आप उसके विरुद्ध शिकायत विकास भवन के प्रथम तल पर कक्ष संख्या 2 में दे सकते हैं। इसका निस्तारण जल्द से जल्द सही ढंग से आपके द्वारा किया जाएगा !