सिरौलीगौसपुर। उपजिलाधिकारी आनन्द तिवारी ने राजस्व व पुलिस टीम के साथ हडाहा, जमीना उफरौली आदि पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया एंव आवाश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
शनिवार को एस डी एम सिरौलीगौसपुर आनन्द तिवारी प्रभारी निरीक्षक टिकैतनगर के साथ हडाहा जमीना उफरौली आदि पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जंहा विजली पानी रैम्प टायलेट आदि ब्यवस्थाओं चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश ग्राम प्रधानों एंव विद्यालय के प्रधानाध्यपकों को दिया है।