सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी ।
विकास खंड सिरौलीगौसपुर के ग्राम पंचायत ददरौली भवानीपुर में नालियों की नहीं होती सफाई जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बढा हुआ हैं ग्रामीण बुखार से प्रभावित हो रहें हैं।
विकास खंण्ड सिरौलीगौसपुर के ददरौली भवानीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि जब से सफाईकर्मी राममिलन गौतम हमारी पंचायत में आये है तब से नालियों की न तो साफ सफाई हुई है न तो कभी गाँव में दिखाई दिए है। जिससे बीमारी फैलने की संभावना ज्यादा है।गाँव के लोगों का कहना है कि जब भी सफाई कर्मी से नालिंयो की सफाई के लिए कहा गया तब वह कोई न कोई बहाना बना कर गाँव से चला जाता है फिर कई दिनों तक नहीं दिखाई देता है,नालियों की गंदगी से ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।