इंण्डिया गठबंधन कार्यकर्ताओं की इन्तिखाब आलम नोमानी के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक
सिरौलीगौसपुर। इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया की कल कोटवाधाम, मदारपुर, कसरैला डीह, चकदहेपुर करोरा में बैठक व पंजरौली चौराहे पर होली मिलन कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सपा के प्रदेश सचिव एंव पूर्व ब्लाक प्रमुख मौलाना असलम कासमी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि लल्लन वर्मा जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव एडवोकेट, हाजी मुश्ताक अहमद मुन्ना अजीत सिंह यादव अन्नू वी के सिंह परवेज अहमद आदि ने उपरोक्त बैठकों में भीड भाड जुटाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में ब्लाक प्रमुख रेनू वर्मा ने उपस्थित लोगों से इंण्डिया गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से जिताने की अपील किया है। बैठक में हिमांशू वर्मा आदि उपस्थित रहे।