सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सूरतगंज क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में हुई छात्राओं की मौत के मामले में आर्थिक सहायता दे जाने के संबंध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है।

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सूरतगंज क्षेत्र के सड़क दुर्घटना में हुई छात्राओं की मौत के मामले में आर्थिक सहायता दे जाने के संबंध में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौपा है।
सूरतगंज विकासखंड के फरक्का के कंपोजिट विद्यालय में बच्चों की हुई सड़क दुर्घटना के मौत के मामले में बार के अध्यक्ष राम प्रसाद वर्मा एवं महामंत्री अब्दुल अहद में साथी अभिव्यताओं के साथ एक ज्ञापन तहसीलदार वैशाली अहलावत को सौंपा ज्ञापन में मांग की गई है कि मृतक बच्चों को 5 लाख आर्थिक सहायता देने एवं घायल बच्चों को उनके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाने तथा प्रत्येक को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता दिए जाने तथा दिव्यांग हुए बच्चों को कृत्रिम अंग लगवाने की बात कही गई है। इस दौरान पूर्व महामंत्री राना सिंह पूर्व अध्यक्ष शिव वरदान सिंह राम हृदय यादव सुनील कुमार द्विवेदी आशुतोष त्रिपाठी विजय अवस्थी शाहिद सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *