आरसीसी बनने से जल भराव की समस्या हुई खत्म रामनगर। अमोली हिसाम पुर आबादी एरिया में करीब 400 मीटर आर सी सी सड़क बन जाने के करण अब जल भराव से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी।उक्त कार्य अवर अभियंता रश्मि अग्निहोत्री ने कराया है।

आरसीसी बनने से जल भराव की समस्या हुई खत्म
रामनगर। अमोली हिसाम पुर आबादी एरिया में करीब 400 मीटर आर सी सी सड़क बन जाने के करण अब जल भराव से राहगीरों को मुक्ति मिलेगी।उक्त कार्य अवर अभियंता रश्मि अग्निहोत्री ने कराया है।
ब्लाक रामनगर के रमवापुर तेलवारी मार्ग पर 400 मीटर आबादी एरिया में लोक निर्माण विभाग सी डी वन आर सी सी सड़क बनवा रहा है।लगभग सड़क पूरी हो गई है।यंहा जल भराव होता था जिससे आने जाने वाले राहगीर परेशान होते थे। अब सी सी सड़क बनने से इससे मुक्ति मिली है।जे ई ने स्वयं रहकर गुणवत्ता युक्त सड़क बनवाने का कार्य किया है । सड़क बनने से ग्रामीण खुश हैं और विभाग के प्रति धन्यबाद ज्ञापित कर रहे हैं। यह सड़क काफी दिनों से नही बनी थी जिसकी ग्रामीण निर्माण की मांग भी कर रहे थे।विभाग ने जरूरी समझ इसे मंजूर कराकर बनवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *