समीर संवादाताआर्दश उजाला ब्लाक श्रीदत्तगंज जनपद बलरामपुर
कोटेदार की मनमानी से परेशान ग्रामीण।
कोटेदार कार्ड धारक को चूना लगाने में नहीं छोड़ रहे हैं कोई कोई कसर।
*भ्रष्ट कोटेदार के आगे लाचार आपूर्ति विभाग।
अवैध घटतौली के शिकार हो रहे कार्डधारक।
आपूर्ति विभाग के नाक के नीचे बड़े पैमाने पर कोटेदार द्वारा अवैध घटतोली का किया जा रहा है खेल।
कोटेदार के मनचाहे तौल से परेशान है कार्ड धारक।
क्या आपूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से कर रहे हैं इतने बड़े पैमाने पर हेरा-फेरी।
कोटेदार प्रतियुनिट काट रहे हैं दो किलो राशन
अब देखना यह है कि क्या ऐसे कोटेदारों के ऊपर होगी कार्यवाही या फिर चलता रहेगा यह खेल।
ताजा मामला ग्राम सभा इटईरामपुर विकास खण्ड गैंडासबुजुर्ग जनपद बलरामपुर का है ताजा मामला