कलीम अहमद संवाददाता आर्दश उजाला महुवाबाजार जनपद बलरामपुर
जिला प्रशासन के आदेशों को दर किनार करके धड़ल्ले से बेचा गया होली के दिन शराब।
होली के दिन पूर्ण रुप से दारु प्रतिबंधित करने का जिलाधिकारी ने जारी किया था आदेश।
पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग होली के दिन प्रतिबंधित दारु को बेचने से रोकने में हुआ नाकाम।
धुसवा बजार मे धड़ल्ले से जारी रहा दारु बिकने का सिलसिला स्थानीय थाने की पुलिस रोकने में नाकाम हुई साबित।
50 रुपए ओवरवेट लेकर ग्राहकों को जमकर बेचा गया दारू ओवररेटिंग में बेचकर खुब मालामाल हुआ दुकानदार मालिक
यू ही नहीं सेटिंग के जरिए धड़ल्ले से चल रहा था बंदी के दिन भी दारु बेचने का सिलसिला।
ताजा मामला है जनपद बलरामपुर के विकास खंड गैड़ास बुजुर्ग क्षेत्र के थाना रेहरा बजार अंतर्गत धुस्वाबाजार गजपुर ग्रिन्ट।