आदर्श उजाला संवाददाता- मोहम्मद इसराईल शाह
गैंडास बुजुर्ग उतरौला बलरामपुर।
उतरौला साजिदा हॉस्पिटल के निर्देशक डॉ एहसान खान की अगुवाई में हैप्पी टू हेल्प संस्था द्वारा जिला कारागार बंद कैदियों को रोजा इफ्तार एंव होली मिलन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों के लिए डॉ एहसान खान के सहयोग से संस्था हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन संस्था ने रोज़ इफ्तार का आयोजन किया।ज़िला कारागार में बंद कैदियों को साजिदा हास्पिटल के निर्देशक डॉ एहसान खान की अगुवाई में रोज़ा इफ्तार एंव होली मिलन समारोह कार्यक्रम में जेल में बंद कैदियों व अन्य रोजेदारों के साथ इफ्तार किया गया। हिंदू मुस्लिम दोनो ने एक साथ मिल इफ्तार किया साथ ही साथ भाईचारा अमन- चैन क़ायम रहे की दुआएं मांगी गयीं।इसके साथ ही होली मिलन कार्यक्रम में रंगों का त्यौहार होली पर्व पर एक दूसरे को रंग लगा कर मिठाई खिलाई गई और गले लगा कर एक दूसरे में खुशियां बाटी गयीं।इस अवसर पर जेल के तमाम अधिकारीयों कर्मचारियों सहित डॉ एहसान खान डॉ अताउल्लाह खान मुनीर पाशा, हैप्पी टू हेल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष शहजाद अहमद आदि उपस्थित रहे।