थाना किला,बरेली पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को 01 किलो 600 ग्राम स्मैक के सहित किया गया गिरफ्तार

दिनांक 27,02,2024 आदर्श उजाला न्यूज़ जिला प्रभारी आमिर मलिक की रिपोर्ट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुनील चंद्रभान बरेली द्वारा अपराध एव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर,बरेली के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, बरेली के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना किला द्वारा पुलिस टीम के साथ शमशान भूमि रेलवे फाटक के पास अभियुक्तों तौसीफ पुत्र अनवर रजा निवासी मुंडिया मुकर्रमपुर थाना बहेड़ी, बरेली राहिल पुत्र तहसीम खां निवासी मो0 हसनपुर थाना शाही जनपद बरेली 3. बुन्दन पुत्र भूरे निवासी मो0 पन्त नगर थाना शाही जनपद बरेली को मय 01 किलो 600 ग्राम स्मैक , 06 मोबाईल फोन 8 सिम कार्ड व 03 एटीएम कार्ड, एक फर्जी प्रेस(आधार परिचय समाचार) आई कार्ड व घटना में प्रयुक्त 01 टीवीएस आपचे मोटरसाईकिल (रजि0 नं0 UP 25 CE 4303) के गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना किला पर मु0अ0सं0 57/2023 धारा 8/21 NDPS Act व धारा 420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण तौसीफ पुत्र अनवर रजा निवासी मुंडिया मुकर्रमपुर थाना बहेड़ी बरेली के कब्जे से 600 ग्राम स्मैक व 03 अदद मोबाईल व 5 सिम कार्ड व एक फर्जी प्रेस(आधार परिचय समाचार) आई कार्ड, 03 एटीएम कार्ड व घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस आपचे मोटरसाईकिल जिसका रजि0 नं0 UP 25 CE 4303 बरामद राहिल पुत्र तहसीम खां निवासी मो0 हसनपुर थाना शाही जनपद बरेली के कब्जे से 600 ग्राम स्मैक , 02मोबाईल व 03 सिम कार्ड बरामद बुन्दन पुत्र भूरे निवासी मो0 पन्त नगर थाना शाही बरेली के कब्जे से 400 ग्राम स्मैक व 01 मोबाईल फोन बरामद ।गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण हरेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना किला जनपद बरेली उ0नि0 विपिन तोमर थाना किला जनपद बरेली उ0नि0 जसवीर सिंह थाना किला जनपद बरेली का0 2816 राहुल कुमार थाना किला जनपद बरेली का0 आशीष कुमार थाना किला जनपद बरेली का0 49 विनय वर्मा थाना किला जनपद बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *