फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश की शाखा बाराबंकी का अधिवेशन सोमवार को प्रशासनिक भवन जिला चिकित्सालय बाराबंकी में संपन्न हुआ

फार्मासिस्ट फेडरेशन उत्तर प्रदेश की शाखा बाराबंकी का अधिवेशन सोमवार को प्रशासनिक भवन जिला चिकित्सालय बाराबंकी में संपन्न हुआ। अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील यादव, संरक्षक डॉ के के सचान, महामंत्री डॉ अशोक कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ जेपी नायक, उपाध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव तथा जनपद बाराबंकी के एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, वेटरनरी, आयुष तथा युवा रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट भी उपस्थित रहे। बैठक को संबोधित करते हुए डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री तथा फीपो के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के के सचान ने कहा कि सभी विधाओं के फार्मासिस्टों की कुछ समस्याएं एक जैसी होती हैं अतः उन्हें एक साथ मिल बैठकर समाधान खोजना होगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील यादव ने बताया की फार्मासिस्ट को समय-समय पर नई तकनीकी जानकारी से अपडेट रहना होगा तभी समय के साथ हम समाज को बेहतर सेवा दे पाएंगे। बैठक को अन्य प्रांतीय पदाधिकारी के अतिरिक्त उपस्थित विभिन्न विधाओं के फॉर्मेसिस्टों ने भी संबोधित किया।
अधिवेशन के दूसरे सत्र में जनपद बाराबंकी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर रमेश चंद्र वर्मा एलोपैथिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर प्रमोद कुमार वेटरनरी, उपाध्यक्ष पद पर धर्मेंद्र सिंह वर्मा एलोपैथिक तथा अश्विनी कुमार त्रिपाठी आयुर्वेदिक, जिला मंत्री पद पर रमापति रावत होम्योपैथिक, कोषाध्यक्ष पद पर वीरेंद्र त्रिवेदी आयुष, संगठन मंत्री संजीव कुमार वर्मा एलोपैथिक, संयुक्त मंत्री विजय नारायण मौर्य जेल सर्वसम्मति से निर्वाचित किए गए। चीफ फार्मासिस्ट अब्दुल अहद एलोपैथिक को संगठन का संरक्षक नामित किया गया। फेडरेशन की रिटायर्ड विंग का जिला अध्यक्ष आरसी वर्मा, साइंटिफिक विंग का अध्यक्ष डॉ धर्मवीर, मंत्री पद पर डॉ अमित कुमार सिंह, फेडरेशन की यूथ विंग का अध्यक्ष विराट कुमार, मंत्री सुधाकर सिंह वर्मा तथा उपाध्यक्ष शुभम वर्मा को नामित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील यादव ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *