रामसनेहीघाट-तहसील रामसनेहीघाट के अंतर्गत कुड़वासा मजरे रामपुर गांव की शांति देवी व रोशन लाल मूल निवासी हैं कुड़वासा गांव में अपने मकान में काफी दिनों से रहते हैं पीड़ित और रोशन लाल व शांति देवी ने आरोप लगाया है की ग्राम प्रधान परेशान कर रहे हैं शांति देवी व रोशन लाल ने बताया है मकान व खेत का मुकदमा न्यायालय बाराबंकी कोर्ट नंबर 20 में चल रहा है तीन पेशी हो चुकी हैं पीड़ित महिला व रोशन लाल कानूनगो व लेखपाल पर लगाया गंभीर आरोप है सोमवार को लेखपाल निशांत कुमारी श्रीवास्तव व कानूनगो विनोद दीक्षित कुडवासा गांव में पहुंचकर रोशन लाल के मकान पर पेड़ लगे थे जेसीबी द्वारा तोड़कर फोड़ कर नष्ट कर दिया शान्ति देवी के खेत में आलू व सरसों खेत को जुताई कराकर ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया पीड़ित महिला लेखपाल निशांत कुमार श्रीवास्तव व कानूनगो विनोद दीक्षित को न्यायालय के पेपर दिखती रही लेकिन पेपर का मान्य कानूनगो नहीं किया इस संबंध में कानूनगो विनोद कुमार दीक्षित ने बयान दिया है संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई थी जांच करने आए थे और साथ में बुलडोजर लेकर गये थे पीड़ित व्यक्ति रोशन लाल के मकान में पेड़ लगे थे व ईंट को जेसीबी से तोड़फोड़ कर दिया शांति देवी के खेत का कोई विवाद नहीं था ना कोई शिकायत नहीं थी लेकिन कानूनगो जिला जज बनकर सरसों व आलू के खेत को जुताई कराकर ट्रैक्टर से नष्ट कर दिया अब सवाल खड़ा होता है न्यायालय के कोर्ट नंबर 20 में मुकदमा चल रहा है कानूनगो ने पेपर की मान्य नहीं किया लेखपाल निशांत कुमार श्रीवास्तव कानूनगो विनोद दीक्षित जिला मुख्यालय कोर्ट नंबर 20के जज बन गए कोर्ट के पेपर को मान्य नहीं किया पीड़ित का कहना है कि मौके पर उपजिला अधिकारी नहीं थे इस संबंध में पत्रकार ने रामसनेहीघाट के उपजिला अधिकारी से बात किया उन्होंने जानकारी दी कि लेखपाल व कानूनगो होंगे तहसीलदार से बात किया गया उन्होंने कहा जानकारी कर रहे हैं कानूनको विनोद दीक्षित से बात किया उन्होंने अपना झाड़ा पल्ला