बाराबंकी। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के अधिनिष्ठ बी0ओ0आई0 स्टार आर-सेटी संस्थान में उद्दमिता विकास कार्यक्रम (ई0डी0पी0) प्रशिक्षण के समापन में परियोजना विभाग डूडा से अतुल तिवारी (सी0ओ0) ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में नेतृत्व विकास का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण के साथ सम्पन्न हो गया।
प्रशिक्षण समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, बी0ओ0आई0 स्टार ग्रामीण रोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विशाल गुप्ता ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को जब अवसर मिलता है तो वह सिद्ध कर देती हैं कि बुद्धिमानी और योग्यता में किसी से कम नही है। गरिमा (सी0एम0एम0) ने महिलाओं को प्रेरित किया कहा कि जब महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होगीं अपनी सुरक्षा और आत्म निर्भरता के लिए आगे आयेंगी तभी उनमें नेतृत्व का विकास होगा। प्रशिक्षक शोएब अंसारी ने महिलाओं को बताया कि अपने घर परिवार के साथ समुदायकी स्वच्छता और तरक्की से अपनी तरक्की होती है इसलिए जो जानकारी आपको इस प्रशिक्षण में मिली है उसे समुदाय में बांटनी चाहिए। इस मौके पर इंदु यादव, सुधा दीक्षित, आरती, आशा सिंह, जेबा, पुष्पा, शिल्पी सहित तमाम महिलाएं उपस्थित रही।