दिनांक 13.01.2024 को समय करीब 22.00 बजे थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इब्राहीम खुर्द के पास मामा नहर पुल, शारदा नहर में एक अमेज कार गिर जाने की सूचना पर थाना देवा पुलिस द्वारा 1.सुमित कुमार पुत्र मुकेश कुमार,2. अम्बुज कुमार पुत्र कामता प्रसाद , 3.अंकित कुमार पुत्र कुंआरे निवासीगण ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी का तालाब जनपद लखनऊ को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। तथा आज दिनांक 14.01.2024 को थाना देवा व एसडीआरएफ टीम द्वारा 4. नितिन कुमार मिश्रा पुत्र राकेश कुमार निवासी ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी का तालाब जनपद लखनऊ का शव नहर से बरामद गया है। रामू मिश्रा पुत्र आनन्द मिश्रा निवासी ग्राम इंदौराबाद तहसील रोड बख्सी का तालाब जनपद लखनऊ की तलाश थाना देवा पुलिस व एसडीआरएफ टीम द्वारा की जा रही है।