पूरनपुर , पीलीभीत।मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर माधौटांडा स्थित पर के गोमती उद्गम स्थल पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम महद खास ग्राम प्रधान कोमिल प्रसाद द्वार, खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम महंद खास, हरी पुर लोहरपुरी,कलिया खमरिया पट्टी माधौटांडा के तमाम ग्रामीणों ने खिचड़ी भोज के आयोजन में सहयोग किया और मकर-संक्रांति पर खिचड़ी भोज में शामिल हुए।
मकर-संक्रांति के पावन पर्व जगह जगह धार्मिक आयोजन किए गए गोमती उद्गम स्थल पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें आस पास के लगभग आधा दर्जन गांवों से आए भक्तों ने खिचड़ी भोज का ग्रहण कर आनंद लिया और और गोमती माता पर पूजा अर्चना करते हुए मकरसंक्रांति का पर्व मनाया खिचड़ी भोज आयोजन के समय ग्राम प्रधान कोमिल प्रसाद, चंद्र प्रकाश, चन्दर सेन आत्मा राम,रवि कुमार,वीरेंदर कुमार पंडित राम प्रसाद शुक्ला सहित बड़ी संख्या में भक्त खिचड़ी भोज के समय मौजूद रहे।
रिपोर्टर जसवंत कुमार
आदर्श उजाला न्यूज़