नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों के साथ शुक्रवार देर रात व शनिवार को सुबह रैन बसेरा का निरीक्षण किया

मोहम्मद इसराईल शाह संवाददाता आदर्श उजाला (गैड़ास बुजुर्ग)

उतरौला( बलरामपुर)
नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभासदों के साथ शुक्रवार देर रात व शनिवार को सुबह रैन बसेरा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर तैनात कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों एवं राहगीरों के लिए रैन बसेरा बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष ने कर्मियों को रैन बसेरों के बाहर अलाव जलवाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि रैन बसेरा में चारपाई, गद्दा, रजाई, चादर, शुद्ध पेयजल, स्नान घर, सौचालय सहित अन्य व्यवस्था की गई है। महिलाओं के लिए भी उसी रैन बसेरे में अलग व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूपचंद गुप्ता ने बताया की ठंड का प्रकोप चरम पर है। ऐसे में जरूरत के हिसाब से नगर क्षेत्र में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है। ताकि जरूरतमंद को रात गुजारने के लिए किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े। कस्बे में विभिन्न चौराहों, बाजारों व जरूरत की जगहों पर अलाव की व्यवस्था भी की गई है। संचालित रैन बसेरे की देखभाल के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। निरीक्षण के दौरान सभासद दुर्गा प्रसाद, आयुष जायसवाल, बबलू श्रीवास्तव, अनूप मोदनवाल, प्रमोद कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, रुपेश कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *