पद्म श्री रामशरण वर्मा ने कश्मीर के किसानों को आकस्मिक नुकसान से बचने के लिए दिए टिप्स
बाराबंकी, 03 जनवरी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक श्री मनोज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बाराबंकी के जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार,मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जम्मू कश्मीर से आए 13 सदस्यीय पत्रकारों के दल से मुलाकात की और उन्हें केंद्र सरकार की योजनाओं की बाराबंकी जिले में प्रगति के बारे में बताया। पत्रकारों से बातचीत में श्री सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बाराबंकी में 4.69 लाख लोग किसान सम्मान निधि ,
16.8 लाख आयुष्मान कार्ड आदि योजनाओं के लाभार्थी है। मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने कहा कि जो लोग केंद्र सरकार की योजनाओं से वंचित रह गए है उन्हें 1155 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से मुख्य धारा में जोड़ा जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद पत्रकारों के दल ने सिद्धौर ब्लॉक के ग्राम पंचायत ममरखापुर में मनरेगा के तहत निर्माण किए गए पार्क का भी निरीक्षण किया।साथ ही स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित किए गए अन्न प्राशन प्रेरणा महिला लघु उद्योग को भी देखा।जहा उनकी मुलाकात समूह दीदी ममता वर्मा से हुई जिन्होंने बताया कि इस उद्योग की लागत 90 लाख रुपए है।उन्होंने कहा कि इस समूह के माध्यम से सभी सदस्य आत्मनिर्भर बनी है और उनकी आय में वृद्धि हुई है।
कश्मीर के पत्रकारों ने बाराबंकी के सिद्धौर विकास खण्ड के मोहम्मदपुर चंडी सिंह ग्राम पंचायत में देखी विकसित भारत संकल्प यात्रा
पत्रकारों के दल ने बाराबंकी के सिद्धौर विकास खण्ड के मोहम्मदपुर चंडी सिंह ग्राम पंचायत में विकसित भारत यात्रा की मोदी की गारंटी वाली वैन को देखा।जहां उन्होंने देखा कि किस तरह से ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड,प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वानिधि इत्यादि योजनाओं के
के लिए गांववासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
मेरी कहानी, मेरी जुबानी’ कार्यक्रम के दौरान सन्नो वर्मा और कंचन ने बताया कि पहले वो कच्चे मकान में रहती थी जिससे बारिश के मौसम में उनके घर के अंदर पानी घुस जाता था लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का आवास प्राप्त हुआ जिससे उनका जीवन आसान हो गया है।श्रीमती शांति देवी और सेनी ने बताया कि पहले वे चूल्हे पर खाना बनाती थी जिससे काफी समय लगता था लेकिन उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर मिल जाने से वो झट से खाना बना लेती है, बच्चों और परिवार के लिए समय मिल जाता है।
संकल्प यात्रा के दौरान ड्रोन बना आकर्षण का केंद्र:खेत में नैनो यूरिया का किया छिड़काव, किसानों को बताया महत्व
बाराबंकी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग की ओर से किया ड्रोन प्रदर्शन ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बना। शिविरों में ड्रोन के माध्यम से नेनो यूरिया छिड़काव की विधि का प्रदर्शन किया गया। जिसे किसान काफी प्रभावित हो रहे हैं। विभाग के अधिकारी इस अवसर पर नेनो यूरिया का फसलों के लिए महत्व बता रहे हैं। साथ ही प्राकृतिक खेती सहित अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
पद्मश्री प्रगतिशील किसान श्री रामशरण वर्मा ने कश्मीरी किसानों के लिए दिए टिप्स
कश्मीरी पत्रकारों से बातचीत में पद्मश्री रामशरण वर्मा ने कहा कि कश्मीर के किसानों को ठंड के सीजन की फसलों पे ध्यान देते हुए विवधिकरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।श्री वर्मा ने पत्रकारों को बताया कि वह एक एकड़ में 150 क्विंटल से ज्यादा का उत्पादन कर रहे हैं. इससे 30 प्रतिशत तक पानी की बचत हो रही है. साथ ही उनका मुनाफा भी कई गुना बढ़ गया है.उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सामान्य तौर पर किसान क्यारियों में आलू की बुवाई कर नालियां बना रहे हैं. एक क्यारी में सिर्फ एक ही बीज पड़ता है जिससे उसकी मोटाई तकरीबन 12 से 14 इंच रहती है. ऐसे में आलू की उपज के लिए जगह नहीं मिल पाती है. रामशरण वर्मा अब तक 50,000 से ज्यादा किसानों को खेती की नई तकनीक और विधा पर जागरूक कर चुके हैं.