अनवर अली संवादाता हुसैनाबाद बाजार आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति के तत्वावधान में बोल बम कांवरिया संघ का भव्य प्रस्थान अयोध्या धाम से हुआ। सावन माह के चौथे सोमवार की पावन प्रातः यह जत्था नंगे पांव 60 किलोमीटर की कठिन यात्रा को केवल 3 घंटे 40 मिनट में पूर्ण करते हुए श्री सिद्धेश्वर नाथ मंदिर, साधु नगर पहुँचा। मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने पुष्प वर्षा कर सभी भक्तों का स्वागत किया तत्पश्चात सभी कांवरियों भक्तो ने विधिपूर्वक जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
यह लगातार तीसरा वर्ष है जब यह अनुपम और अद्वितीय परंपरा को जीवंत रखा गया है। इस बार लगभग 40 शिवभक्तों की टोली को दो समूहों में विभाजित कर, उत्साह, आस्था और अनुशासन के साथ यह कठिन यात्रा सफलतापूर्वक सम्पन्न की गई।श्री सिद्धेश्वर नाथ सेवा समिति द्वारा सभी डाक बम कांवरियों का पुष्पवर्षा, जयघोष और माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया। मंदिर परिसर में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुजनों की उपस्थिति रही, जिन्होंने बेलपत्र, पुष्प, फल एवं जल अर्पण कर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में अपनी