सईदा खान क्राईम रिपोर्टर आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर। 06 अगस्त 2025
जिले में अवैध रूप से संचालित हो रहे क्लीनिकों, नर्सिंग होम और पैथोलॉजी केंद्रों के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में हर्रैया सतघरवा क्षेत्र में बिना किसी वैध पंजीकरण के संचालित हो रहे डॉ. आरिफ के क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।
जिलाधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी बलरामपुर के निर्देश पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव और निजी चिकित्सा प्रतिष्ठान नोडल अधिकारी राजेश हंस के नेतृत्व में जांच टीम ने मौके पर निरीक्षण कर अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक को बंद कराया। क्लिनिक संचालक डॉ. आरिफ कोई वैध दस्तावेज या पंजीकरण नहीं दिखा सके, जिसके बाद दिनांक 06 अगस्त 2025 को क्लीनिक को सील कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
प्रशासन का कहना है कि जनपद में बिना पंजीकरण के चल रहे किसी भी क्लीनिक, पैथोलॉजी या नर्सिंग होम को अब बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि स्वास्थ्य सेवाओं में अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।