जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
बलरामपुर – बलरामपुर जिले के विकास खण्ड सदर अन्तर्गत आने वाले बरवलिया गांव का निवासी प्रभात कुमार यादव पुत्र सूरज लाल यादव जो अपने चाचा के साथ महाराष्ट्र के वसई मानिकपुर जिला पालघर में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।जो बीते एक जुलाई को कॉलेज के लिए निकला था जो कही लापता हो गया है।परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है।जिसको लेकर परिजनों ने महाराष्ट्र के थाना वसई मानिकपुर व बलरामपुर के थाना नगर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है तथा गुमशुदा युवक को ढूंढने की गुहार लगाई है।वही परिजनों द्वारा आम जनमानस से अपील की गई है कि जो भी लापता हुए युवक की जानकारी मोबाइल नम्बर 9823018058,9673219973 या 7744018058 पर देगा या लेकर आयेगा उसे उचित ईनाम दिया जाएगा।