आदर्श उजाला ब्यूरो, पीलीभीत।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिलेभर के ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों का स्थलीय सत्यापन कराया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के सचिव और सत्यापनकर्ता कर्मचारी को तैनात कर दिया गया है.. सामुदायिक शौचालयों की स्थलीय सत्यापन रिपोर्ट 15 दिसंबर तक सौंपने के निर्देश हैं
ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय की स्थिति काफी खराब थी.. इन सामुदायिक शौचालयों को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर ग्राम पंचायतों को दिशा निर्देश दिए गए.. ताकि सामुदायिक शौचालयों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा..जनपद की सभी 720 ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शोचालयों के रैपिड अप्रेजल (मूल्यांकन) किए जाने के लिए पंचायती राज विभाग ने कर्मचारियों को नामित कर दिया है। प्रत्येक गांव में एक सचिव और सत्यापनकर्ता को जिम्मेदारी दी गई है.. सत्यापन कर्ता कर्मचारी गांव-गांव भ्रमण कर सामुदायिक शौचालयों की स्थिति को परखकर अपनी फोटोयुक्त रिपोर्ट 15 दिसंबर तक डीपीआरओ कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे.. सत्यापन के लिए सत्यापनकर्ता को निर्धारित आठ प्रश्नों का प्रोफार्मा दिया जाएगा, जिसमें सत्यापन के दौरान जानकारी को भरना पड़ेगा। बेसिक जानकारी में राज्य, जिला, ब्लाक, पंचायत, गांव, सीएससी आदि शामिल हैं। इसके अलावा आठ प्रश्नों के उत्तर हां अथवा नहीं में देना है. अंत में सत्यापनकर्ता को हस्ताक्षर करना होगा. ऐसा करने से गांव के सामुदायिक शौचालय की असलियत का पता चल सकेगा,