बाबासाहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर थाना सादुल्लाहनगर में मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ़्तार

जान मोहम्मद व्योरोचीफ आर्दश उजाला जिला बलरामपुर
सादुल्लाहनगर/बलरामपुर। थाना सादुल्लाहनगर क्षेत्रांतर्गत सोशल मीडिया मोबाइल फेसबुक हैंडल जानू जानू नाम से भारतीय संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का वीडियो वायरल होने पर बहुजन समाज पार्टी बलरामपुर के जिलाध्यक्ष लालचन्द कोरी के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ता सम्राट अशोक बुद्ध विहार घासीपोखरा पर एकत्रित हुए और स्थानीय थाना सादुल्लाहनगर में अपराधियों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट देने का निर्णय किया।
इसलिए दिनांक 29 जून 2025 को बसपा जिलाध्यक्ष बलरामपुर लालचन्द कोरी ने स्थानीय थाना सादुल्लाहनगर में एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया मोबाइल फेसबुक हैंडल जानू जानू नाम से यूजर्स विपक्षी गोविन्द पुत्र सियाराम, चानू पुत्र गंगाराम एवं दिलीप कुमार पुत्र राम सुरेश निवासी ग्राम गोकुला बुजुर्ग, थाना सादुल्लाहनगर, जनपद- बलरामपुर, तीनों लोग मिलकर व एकराय होकर ‘जय भीम’ कहकर आपस में एक-दूसरे का आदर-सत्कार करने वाले देश के लाखों-करोड़ों अम्बेडकर अनुयायियों एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों को अपमानित करने, चिढ़ाने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने, उन्माद एवं वैमनस्यता फैलाने के इरादे से सोची-समझी गहरी साज़िश के साथ बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी पर अपमानजनक बेहद अमर्यादित घटिया टिप्पणी करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर वीडियो बनाकर वायरल किया है, जिसमें भारतीय संविधान निर्माता परमपूज्य बोधिसत्व बाबासाहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की तुलना गन्दे जानवर (सुअर) से की गई है। विपक्षियों के द्वारा किए गए उक्त कृत्य से देश के लाखों-करोड़ों अम्बेडकर अनुयायियों में काफी रोष व्याप्त है। प्रार्थना पत्र के माध्यम से विपक्षियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष लालचन्द कोरी के साथ जिला प्रभारी जयराम गौतम, उतरौला विधानसभा अध्यक्ष बृजलाल गौतम, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष आनन्द कुमार, अर्जुन भारती आदि बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *