आदर्श उजाला सव्वंददता मोहम्मद इसराईल शाह
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देकर सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय परिसर से अलिफजोत उतरौला ग्रामीण को जाने वाली जर्जर डामर रोड का पुन निर्माण कराए जाने एवं अलिफजोत गांव के मोड़ पर लगा क्षतिग्रस्त झुका हुआ विद्युत पोल को बदलवाए जाने की मांग की है। सपा नेता एजाज मलिक ने बताया कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बेहद दुशवारियों का सामना करना पड़ता है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण बरसात में पानी भर जाता है। जिससे राहगीर गिरकर चोटिल भी हो जाते हैं। वही गांव के मोड़ पर एक विद्युत पोल लगा हुआ है जो तारों के बोझ के चलते क्षतिग्रस्त होकर एक तरफ झुक गया है। पोल कभी भी गिर सकता है और बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है।