ब्यूरो चीफ जान मोहम्मद
बलरामपुर-उतरौला,बताते चलें कि दिनांक 15- 12- 2023 की सुबह लगभग 5:30 कैसरबाग से बढ़नी जा रही बस UP 47 T 2648- बलरामपुर डिपो जो लगभग 36 सवारियों को लेकर लखनऊ से बढ़नी जा रही थी अचानक सुबह 5:00 बजे के आसपास लौकहवा के पास घना कोहरा एवं अनियंत्रित स्पीड के कारण बस पुल के ऊपर से रेलिंग तोड़कर पलट गई, जिसमें सवार ज्यादातर लोग घायल हो गए जो ज्यादा गंभीर थे उन्हें सरकारी अस्पताल बलरामपुर पहुंचाया गया l जिसमें 1-संतोष कुमार सैनी 45 वर्ष 2-मोहम्मद खान बढ़ई पुरवा 3-कृष्ण कुमार 37 वर्ष भोजपुर 4-मिस्टी 10 वर्ष भोजपुर,5- रीता 50 वर्ष भोजपुर,6- सूरज 35 वर्ष परिचालक मऊ इटौरा थाना हलधरपुर, 7-शाहिद 25 वर्ष औरहवा गणेशपुर पचपेड़वा व शेष घायलों को CHC तुलसीपुर में भेजा गया जिसमें 1-वीरू 18 वर्ष गैंग खोला नेपाल 2-रामसागर मौर्य 28 वर्ष कुशवा बढ़नी, 3-राधेश्याम मौर्य 30 वर्ष कुशवा, 4-लक्ष्मी 20
वर्ष लखनऊ, 5-चिनकऊ मनकिया बगहिया,6- पिंटू 20 वर्ष औरहवा गणेशपुर,7- उमर 28 वर्ष औरहवा गणेशपुर,8- दुर्गेश कुमार 19 वर्ष औरहवा का इलाज तुलसीपुर में चल रहा हैl प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो व्यक्ति बस के नीचे दबे हैं, समाचार लिखे जाने तक उन व्यक्तियों का ब्यावर ब्यवरा नहीं मिल पाया l