थाना हर्रैया पुलिस ने शांति भंग में 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
बलरामपुर-: बलरामपुर के थाना हरैया पुलिस ने शांति भंग की आशंका में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है थाना हरैया पुलिस द्वारा दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर धारा- 151/107/116 सीआरपीसी किधर कार्रवाई की गई है दोनों अभियुक्त सहज राम पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी झरियाडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर का निवासी है और रामनिवास पुत्र ठाकुर प्रसाद निवासी झरियाडीह थाना हरैया जनपद बलरामपुर का है थाना हरैया पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के साथ न्यायालय को भेज दिया गया है