डीएम ने विद्युत उपकेंद्र का किया निरीक्षण,
डीएम ने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के संबंध मे दिया आवश्यक निर्देश
बलरामपुर-: जनपद में विद्युत कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल के दृष्टिगत निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु डीएम डॉ महेंद्र कुमार द्वारा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र भगवतीगंज एवं 33/11 विद्युत उपकेंद्र उतरौला का निरीक्षण किया । वहीं जिलाधिकारी ने विद्युत उपकेंद्र से निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत लाइनों में फॉल्ट आदि अति शीघ्र सही किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही स्किल्ड प्राइवेट कर्मियों को लगाए जाने का निर्देश दिया। वहीं जिलाधिकारी द्वारा विद्युत उपकेंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाई गई है। और जिलाधिकारी द्वारा बिजली की समस्या को ध्यान में रखते हुए खुद मॉडलिंग कर रहे हैं। क्योंकि विद्युत कर्मियों के सांकेतिक हड़ताल के बाद जिले में विद्युत आपूर्ति की संख्या बनी हुई है बलरामपुर के कई गांव अंधेरे में दिखाई दे रहे हैं। वही इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक केशव कुमार,अधीक्षण अभियंता विद्युत, एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित अधिकारी,कर्मचारी उपस्थित रहे।