ब्यूरो, पीलीभीत।
77 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद पीलीभीत ने राष्ट्रीय निर्देशानुसार *महासमूह गान कार्यक्रम* का आयोजन स्थानीय चिरौंजीलाल वीरेरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में तथा ज्ञान इंटरनेशनल इंटर कॉलेज टनकपुर रोड पर किया।। भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी एवं प्रांत उपाध्यक्ष संस्कार डॉ,अनिल सक्सेना ने बताया की महासमूहगान कार्यक्रम में यह निश्चित किया गया था कि कम से कम एक हजार बच्चे सामूहिक रूप से स्कूल के अध्यापक और अपनी टीम के साथ देशभक्ति के गीत का गायन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने स्कूल में करें ,,और उसी के साथ ध्वजरोहण किया जाए ।।आज स्थानीय चिरूजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम संयोजक अनिल मेंनी के नेतृत्व में सदस्य अरविंद गुप्ता, लक्ष्मीकांत शर्मा, संजय जिंदल, सुनील कुमार अग्रवाल, वी के कपूर तथा अनूप सहगल ने विद्यालय जाकर कार्यक्रम को संपन्न किया और स्वतंत्रता दिवस में हिस्सा लिया विद्यालय के 16 सौ बच्चों ने एक साथ देशभक्ति के गान को प्रेस्टुट किया इसके अतिरिक्त द्वितीय विद्यालय ज्ञान इंटरनेशनल इंटर कॉलेज में अध्यक्ष भारत विकास परिषद श्री सौरभ सक्सेना के नेतृत्व में परिषद सदस्य जगदीश सक्सेना जी, हरवंश डूलवानी जी एवं अवनीश सक्सेना तथा जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना कार्यक्रम में उपस्थित रहे, यहां पर कॉलेज के एचडी मनु छावड़ा एवं जिला प्रभारी भारत विकास परिषद डॉ,अनिल सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।। यहां स्कूल के 1200 बच्चों ने सामूहिक रूप से देश भक्ति गीत का गायन प्रस्तुत किया । दोनों विद्यालयों के प्रधानाचार्य समस्त विद्यालय स्टाफ एवं कर्मचारी कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और इस महा समूह गान कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि हर वर्ष इसी तरह देश भक्ति का गायन हम पूरे स्कूल के बच्चे पूरे मन से और मनोयोग से हर स्वतंत्रता दिवस पर अवश्य सामूहिक रूप से प्रस्तुत करेंगे।।