जनपद में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस।

 

ब्यूरो, पीलीभीत।
आजादी का अमृत महोत्सव के जनपद में हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। आज 77वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कलेक्टेªट परिसर में ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके साथ ही साथ जनपद के समस्त सरकारी, अर्द्धसरकारी भवनों में भी ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐं दी गई। उन्होंने कहा कि कडे़ संघर्ष के उपरान्त हमें आजादी मिली है और इसको संजोय रखना हमसब का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश व समाज के हित में अपने दायित्वों का निर्वाहन करें। उन्होंने कहा कि आजादी के 76 वर्ष पूर्ण होने पर हम सभी भारतवासी एवं प्रदेश वासी हर्षोउल्लास के इस अवसर को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे है। 76 वर्षो में भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जन कल्याण की विभिन्न योजनायें चलाकर समाज के अन्तिम पायदान तक खडे़ प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति का भरकस प्रयास किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों बच्चों को गांधी सभागार में प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। प्रातः 8ः00 बजे जिलाधिकारी द्वारा वाल्टन क्लब में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन किया। जिलाधिकारी ने शहीद पार्क बल्लभ नगर में शहीदों को नमन करते हुये श्रद्वासुमन अर्पित किये गये। नगर मजिस्टेªट द्वारा शहीद दामोदर पार्क में श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वृ़द्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल वितरित किये गये। जनपद की 75 ग्राम पंचायतों के पंचायत भवनों में जनसुविधा केन्द्र एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से लैस आदर्श ग्राम सचिवालय में किये गये। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राज्यमंत्री गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग उ0प्र0 संजय सिंह गंगवार द्वारा पुलिस लाइन में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का गायन किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना गया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री द्वारा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। मंत्री ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आज हम 77वें स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं। राज्यमंत्री द्वारा पुलिस लाइन में वृक्षारोपण किया गया। कलेक्टेªट में आयोजित कार्यक्रम का सफल संचालन मंसूर अहमद शम्सी द्वारा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी, नगर मजिस्टेªट व जनपद स्तरीय अधिकारी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *