एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते दबोचा

संवाददाता संजीव कुमार पीलीभीत

एंटी करप्शन टीम की छापेमारी से लेखपालों में मची खलबली

रिश्वतखोर लेखपाल के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

पूरनपुर,पीलीभीत।
किसान से दस हजार की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ लेखपाल को दबोच लिया। एंटी करप्शन टीम की छापेमारी से अन्य लेखपालों में खलबली मच गई। एंटी करप्शन की टीम आरोपी लेखपाल को लेकर माधोटांडा थाने पहुँची। जहां पुलिस ने लेखपाल को अपनी हिरासत में लेकर आरोपी लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) की टीम ने राजस्व विभाग मे तैनात लेखपाल सुनील कुमार को शुक्रवार को दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। आरोप है कि लेखपाल ने किसान से खेत की पक्की तुदाबंदी नपत के लिए लगातार पैसों की डिमांड कर रहा था। पीड़ित किसान की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। जानकारी के मुताबिक थाना घुँघचाई क्षेत्र के ग्राम सुन्दरपुर मौजा कुररैया के रहने वाले पाल सिंह पुत्र संतोख सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जामीन की तुदाबंदी करानी थी। जिसके एवज मे लेखपाल 20 हजार की डिमांड कर रहा था। तो किसान का बेटा बक्शी सिंह को लेखपाल सुनील कुमार ने पूरनपुर पंकज कॉलोनी मे स्थित अपने कमरे पर बुलाया। और पैसों की डिमांड की तो इस पर किसान ने दस हजार निकालकर लेखपाल को दिए। ट्रेप के जरिये एंटी करप्सन टीम ने दस हजार की रिश्वत के साथ लेखपाल को मौके पर पकड़ लिया। लेखपाल दस हजार की रिश्वत के साथ पकडे जाने की खबर फैलने के बाद तहसील मे खलबली मच गई। और आनन फानन मे लखनऊ व बरेली की एंटी करप्शन टीम तत्काल लेखपाल को उठाकर थाना माधौटांडा थाने लेकर गई। बताया जा रहा है लेखपाल बीसलपुर का मूल रूप से निवासी है। जानकार के अनुसार एंटी क्रप्शन टीम आरोपी लेखपाल के घर भी छापमारी करने गई थी। कुछ बरामद हुआ या नहीं इसका कोई कुछ पता नहीं चल पाया। मामले में माधौटांडा थाना प्रभारी अचल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की आरोपी लेखपाल के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *