ब्यूरो, पीलीभीत। भारत विकास परिषद द्वारा स्थानीय सलोनी अस्पताल प्रांगण में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, चिकित्सा कैंप के कार्यक्रम संयोजक डॉ वीके श्रीवास्तव ने बताया कि आज के शिविर में बवासीर एवं भगंदर के 23 मरीजों का परीक्षण बरेली से आए विख्यात विशेषज्ञ डॉक्टर डीके द्विवेदी ने किया।। आपके साथ डॉक्टर अमित सिंह ने भी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किय।। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष सौरभ सक्सेना ने बताया कि आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्रधानाचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज पीलीभीत तथा सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉक्टर संजीव सक्सेना ने सुबह 10:00 बजे किया,, उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में डॉ संजीव सक्सेना ने कहा भारत विकास परिषद का यह प्रयास निश्चित ही गरीब एवं इस दुखदाई और अत्यंत कष्टकारी बीमारी के लिए वरदान सिद्ध होगा ,,आपने कहा की निशुल्क सर्जरी करना वास्तव में समाज सेवा करना है और यह जो बवासीर भगंदर का ऑपरेशन आयुर्वेद विधि द्वारा यहां चिकित्सा शिविर में किया जा रहा है वह अत्यंत लाभकारी और सटीक तथा पीड़ा रहित है ,अपने भारत विकास परिषद के कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की और आशा व्यक्त की कि आगे भी आप इसी तरह के समाज सेवा के कार्य करते रहेंगे ,,निशुल्क चिकित्सा शिविर में बरेली से पधारे बवासीर एवं भगंदर विशेषज्ञ डॉक्टर डीके त्रिवेदी ने अपने संबोधन में कहा की गरीबों की सेवा करना एवं किसी संस्था के साथ समाज सेवा करना निश्चित ही मानव जीवन का एक अभूतपूर्व पुण्य कार्य है।। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत करते वक्त भारत विकास परिषद के जिला प्रभारी डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि आज भारत विकास परिषद का 60 बा स्थापना दिवस है और हम संपूर्ण भारत में सेवा के कार्य करते हुए इस दिवस को मना रहे हैं ,,पीलीभीत शाखा ने निश्चित ही निशुल्क चिकित्सा शिविर द्वारा एक अद्वितीय कार्य किया है आपने बताया।आज के शिविर में पुरुष और महिला 23 मरीजों की परीक्षा तथा उनकी शल्यक्रिया की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है,मरीजों को बताया गया कि आपको 3 राउंड आना पड़ेगा ,उसके बाद आपको संपूर्ण लाभ इस बीमारी से मिल पाएगा , डॉ अनिल सक्सेना ने बताया कि आज सभी मरीजों को दवा भी 5 दिन की निशुल्क दी जा रही है और सभी को और दवा की जरूरत होगी तो वह भी बंसल मेडिकल स्टोर स्टेडियम रोड से मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी इसके लिए परिषद सदस्य संजय बंसल जी ने पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया है।।उद्घाटन समारोह के उपरांत परिषद सचिव चौधरी सुधीर सिंह ने सभी अतिथियों एवं अपने परिषद साथियों का आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया ,आज के कार्यक्रम में श्री अनिल मैनी ने सभी को जूट का एक बैग उपहार स्वरूप दिया और प्लास्टिक के बहिष्कार की अपील की ।।सभा के अंत में आदरणीय डॉक्टर संजीव सक्सेना तथा डॉ डीके द्विवेदी को संस्था की ओर से स्मृति चिन्ह डॉ अलका सक्सेना तथा क्षेत्रीय अधिकारी बदायूं डॉ राघवेंद्र मोहन ने प्रदान किया ।।आज के कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के सदस्य राघवेंद्र नाथ मिश्रा ,अशोक शर्मा, डॉ विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार गुप्ता, संजय जिंदल, संजय बंसल ,लक्ष्मीकांत शर्मा, तोताराम ,जगदीश सक्सेना, हरवंश गुलवानी ,आराधना कश्यप, आदि अनेकों सदस्य उपस्थित थे।।